सुरैया और दिलीप कुमार के किसिंग सीन को लेकर जब के आसिफ अड़ गए
सुरैया ने फिल्म छोड़ दी लेकिन किसिंग सीन नहीं दिया
सुरैया और दिलीप कुमार के किसिंग सीन को लेकर जब के आसिफ अड़ गए , आसिफ और सुरैया के साथ काम करने की कहानी 1945 की फिल्म ‘फूल’ से शुरू होती है, जिसमें पृथ्वीराज कपूर हीरो थे और हीरोइन थीं वीणा। ‘फूल’ के लिए आसिफ सुरैया को लेना चाहते थे मगर बॉम्बे टॉकीज ने सुरैया के साथ 1943 में पांच साल का अनुबंध किया था।
सुरैया को हर महीने पांच सौ रुपए मिलते थे। कलाकारों के कदरदान आसिफ इतने जिद्दी थे कि पसंदीदा कलाकार लेने के लिए वे कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे। जब आसिफ को सुरैया और बॉम्बे टॉकीज के अनुबंध का पता चला, तो उन्होंने सुरैया से कहा कि वे उन्हें 40 हजार रुपए महीना देंगे। कहां पांच सौ रुपए और कहां 40 हजार की मोटी रकम। सुरैया यह प्रस्ताव ठुकरा नहीं सकी। उन्होंने देविका रानी से निवेदन कर अपने को अनुबंध से आजाद करवा लिया।
‘फूल’ के बाद आसिफ ने दिलीप कुमार और सुरैया को लेकर एक फिल्म ‘जानवर’ शुरू की थी, जिसमें सुरैया की कैबरे डांसर की भूमिका थी। इस फिल्म के एक दृश्य में दिलीप कुमार अंगूठे से लेकर घुटनों तक सुरैया के पैर चूमते हैं। अंगप्रदर्शन के खिलाफ रहीं सुरैया के लिए यह दृश्य असहज था।
इस दृश्य में दिलीप कुमार का किरदार इतना वहशी हो जाता है कि वह सुरैया के कपड़े फाड़ देता है और नाखूनों के ऐसे निशान बना देता है जिनमें लहू छलकता दिखाई दे। यह दृश्य के करने के काफी दिनों बाद तक सुरैया शूटिंग नहीं कर पाई थी। सुरैया के साथ हमेशा सेट पर मौजूद रहने वाली उनकी नानी बाश्शा (बादशाह) बेगम को भी यह सब अच्छा नहीं लगा, मगर वह मन मसोस कर रह गईं।
सुरैया ने यह सीन तो कर दिया मगर एक बार जब सीमाएं टूटीं, तो टूटती चली गई। आसिफ की कल्पना बेलगाम दौड़ने लगी। उन्होंने एक दिन कहा कि वह सुरैया और दिलीप कुमार का एक चुंबन दृश्य फिल्माना चाहते हैं। सुरैया ने प्रतिवाद किया कि यह दृश्य पटकथा में नहीं है, फिर क्यों फिल्माया जा रहा है।
साथ ही यह तर्क भी दिया कि सेंसर बोर्ड इसे काट ही देगा, तब फिल्माना अर्थहीन है। मगर आसिफ अपनी जिद पर अड़ गए और कहा कि वह सेंसर से इसे पास करवा लेंगे। जब आसिफ की जिद बढ़ गई तो सुरैया ने स्पष्ट कह दिया कि वे इस फिल्म में किसी भी कीमत पर काम नहीं करेंगी। उन्हें मनाने की कोशिशें की गई, मगर सफलता नहीं मिली। फिल्म की शूटिंग रुक गई।
आसिफ ने बाद में मधुबाला को लेकर ‘जानवर’ बनाने की कोशिश की मगर सुरैया जैसी लोकप्रियता मधुबाला की नहीं थी, इसलिए फिल्म में पैसा लगाने वालों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जब फाइनेंसरों ने फिल्म से मुंह मोड़ लिया, तो यह फिल्म हमेशा के लिए डिब्बे में चली गई।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।