सुष्मिता सेन और ब्वॉयफ्रैंड रोहमन शॉल का रोमांटिक योगा

सुष्मिता सेन लॉकडाउन का वजह से अपने ब्वॉयफ्रैंड के साथ इन दिनों अपने घर पर हैं और अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स से लगातार मुखातिब हो रही हैं।

रोज नए-नए वीडियो और फोटोज वो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक योग वीडियो शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान एक बार अपनी तरफ फिर से आकर्षित कर रखा है।

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस वीडियो में दोनों का अंदाज देखने लायक है। वीडियो में एक्ट्रेस जहां पूरा ध्यान लगाकर योग कर रही हैं तो वहीं उनके बॉयफ्रेंड बीच-बीच में डांस भी करने लगते हैं।

इस वीडियो के अलावा एक्ट्रेस के कैप्शन ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा है। उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘घर बसाना।’ ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक टीशर्ट और ग्रे टाइट्स में नजर आ रही है तो वहीं रोहमन शॉल व्हाइट टीशर्ट और ब्राउन पैंट में नजर आ रहे हैं।

इससे पहले सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उन्होंने केवल पैरों की उंगलियों पर ही अपना संतुलन बनाया हुआ था।

फोटो में सुष्मिता ने इतना मुश्किल योग पोज किया है लेकिन उनके चेहरे पर एक भी शिकन नहीं थी। वो पूरी तरह से शांत और ध्यान मग्न नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक हैं और वायरल हो रही उनकी ये योग वाली फोटो इस बात का सबूत है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like