ड्राइवर पर दबाव बनाती हैं स्वरा भास्कर कि वो ऐसा ही करे, बाद में पछता रही हैं

ड्राइवर पर दबाव बनाती हैं स्वरा भास्कर कि वो ऐसा ही करे, बाद में पछता रही हैं , स्वरा भास्कर ने बिना किसी लाग-लपेट के माना है कि अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई बार ट्रैफिक का सिग्नल तोड़ा है , शूटिंग के लिए लेट हो जाने पर वो ड्राईवर को लाल बत्ती जम्प करने को कहती हैं और अब उन सारी गलतियों के लिए खुलेआम माफ़ी मांगती हैं। इतना ही नहीं, अपनी इस करतूत के लिए स्वरा ने कई बार ट्रैफिक पुलिस से सॉरी कहा। स्वर भास्कर और विवेक ओबराय , ट्रैफिक पुलिस के साथ अवॉर्ड विनिंग फिल्म हवा बदलो को लांच करने आये थे। ये फिल्म वायु प्रदूषण को लेकर बनाई गई है।

मुंबई में हुए यातायात से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर ट्रैफिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में स्वरा ने अपना गुनाह कबूला। उन्होंने कहा “अपने कॉलेज के दिनों में काफी बार सिग्नल जंप किया है। इन दिनों भी वो जब लेट होती है तब सिग्नल तोड़ने के लिए अपने ड्राइवर को उकसाती है। मैं दो तरीको से दोषी हूं। पहले जब मैं खुद गाडी चलाती थी। तब सिग्नल तोड़ दिया करती थी। अब मैं गाडी नहीं चलाती। तब भी।

मैंने पहली बार दिल्ली में सिग्नल तोडा लेकिन जितनी भी बार सिग्नल तोडा, उतनी बार पकड़ी गयी। इतना ही नहीं मेरी पॉकेट मनी अक्सर सिग्नल तोड़ने के जुर्म में जुर्माना भरने में ही चली गयी है।” स्वरा ने कहा कि कई बार काम पर लेट होने पर उन्होंने ड्राइवर को सिग्नल जंप करने के लिए कहा है। इस मौके पर अधिकारियों से माफ़ी मांगते हुए स्वरा ने कहा कि अब वो इस बात का पूरा ध्यान रखेंगी कि आगे से ऐसी गलती न हो सकें।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like