इलियनस्काई फ्रंटियर की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन ओलेग शिल्किन की मौत
इलियनस्काई फ्रंटियर की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन ओलेग शिल्किन की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि शूटिंग के दौरान शिल्किन टैंक के नीचे आ गए। एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही शिल्किन की मौत हो गई थी। सरकार ने मामले की जांच शरू कर दी है।