तापसी पन्नू को लोग फिल्मों के लिए अशुभ मानने लगे थे तब तापसी पन्नू ने…
तापसी पन्नू की ज़िंदगी में एक ऐसा भी वक्त आया था कि जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अशुभ माना जाने लगा था। तापसी कहती हैं कि मैंने सफलता और असफलता दोनों देखी है।
मैंने एक समय ऐसा भी देखा जब मुझे अशुभ माना जाने लगा था क्योंकि मेरी कई फिल्में फ्लॉप हो रही थी। इसलिए अब न सफलता दिमाग में चढ़ती है और न असफलता दिल पर लगती है।
हां, थोड़ी देर के लिए बुरा लगता है पर बाद में वक्त के साथ-साथ कुछ नया हो जाता है। इसके अलावा तापसी ने यह भी कहा कि फिल्म अभिनेत्री बनने के बावजूद सफलता उनके दिमाग में नहीं चढ़ी है क्योंकि आज भी कई जगह पर जाते वक्त सिक्युरिटी गार्ड उन्हें रोककर पूछ लेते हैं कि मैडम आप कहा जा रहे हो।
तब मुझे यकीन हो जाता है कि रियलिटी में अभी तक मैं इतनी बड़ी स्टार नहीं हुई हूं कि लोग मुझे पहचान सकें। ऐसे हादसो से मेरा रियलिटी चेक होता रहता है। इतना ही नहीं, दोस्त भी मेरे फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है इसलिए वो भी मुझे जमीनी हकीकत दिखाते रहते हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।