अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के सॉन्ग “दिल है दीवाना” का टीज़र आउट

जैसा कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म “सरदार का ग्रैंडसन” को लेकर चर्चा में बने हुए थे, कि वहीं दोनों ने इससे पहले अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो “दिल है दीवाना” की अनाउंसमेंट कर दी थी, और आज रकुल ने म्यूजिक वीडियो का टीज़र भी जारी कर दिया है।

टीज़र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा, “हमारी प्यारी भरी कहानी की छोटी सी झलक के लिए क्या आप तैयार है? #दिलहैदीवाना टीज़र आउट नाऊ। सॉन्ग 14 अप्रैल को रिलीज़ होगा।”

गाने का टीज़र बहुत ही जबरजस्त लग रहा है। रकुल और अर्जुन एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहें हैं। टीज़र ने गाने “दिल है दीवाना” को लेकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। आपको बता दे कि आजकल सिंगल वीडियो का क्रेज अधिक देखने को मिल रहा है, बॉलीवुड के अबतक कई बड़े सितारे भी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं और अब इस सॉन्ग के जरिए रकुल और अर्जुन भी अपना डेब्यू करने वाले है।

“दिल है दीवाना” सॉन्ग को दर्शन रावल और जारा खान ने गाया है। म्यूजिक तनिष्क बाग्ची के है, जबकि लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखें हैं। वीडियो को डायरेक्ट किया है विनय सप्रू और राधिका राव ने। विनय सप्रू और राधिका राव, एक से एक सुपरहिट म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट करने के लिए काफी पॉपुलर है।

“दिल है दीवाना” सॉन्ग 17 अप्रैल को टी-सीरीज के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।

फिलहाल अपकमिंग फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ की बात करें तो यह मनोरंजन और फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ नीना गुप्ता, रकुल प्रीत सिंह, अदिति राव हैदरी और जॉन अब्राहम जैसे मंझे हुए कलाकार है। काशवी नायर के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ की स्टोरी अनुजा चौहान ने लिखी है। इस फिल्म को एम्मे एंटरटेनमेंट, ,जॉन अब्राहम और टी सीरीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

चेक आउट द टीज़र

Source – News Helpline

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like