महेश भट्ट की एक्टिंग का जलवा ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी’
महेश भट्ट की फिल्में तो आपने तमाम देखी होंगी लेकिन इस बार आप उन्हें ऑन स्क्रीन देखेंगे। ‘सारांश’, ‘नाम’ और ‘जख्म’ जैसी मशहूर फिल्मों का निर्देशन कर चुके फिल्मकार महेश भट्ट अब ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी’ के साथ एक नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वह इस फिल्म में बतौर अभिनेता नजर आएंगे।
उन्होंने कहा, ‘यह एक अलग माध्यम है और मैं खुद को एक अभिनेता कभी नहीं मानूंगा और यदि दर्शकों को फिल्म में मेरा परफॉर्मेंस पसंद आती है, तो इसका पूरा श्रेय तारिक खान को जाता है।’ ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी’ अगले महीने 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में के.के. मेनन भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
भट्ट ने मुंबई में सोमवार को को-स्टार निखिल रत्नापारखी, अलीशा खान, निर्देशक तारिक खान और मुंबई में निर्माता राजेश परदासानी के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। फिल्म में काम का अनुभव शेयर करते हुए महेश भट्ट ने कहा, ‘अभिनय मुश्किल काम है। इसमें आपको लाइनें याद रखनी होती हैं। मुझे लगता है कि कैमरे के पीछे रहकर अभिनय के बारे में बताना आसान है, लेकिन कैमरे के सामने मुस्कुराना मुश्किल है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।