निधि अग्रवाल और दीपिका पादुकोण का ये वाला रिश्ता है, ये किसी को पता ही नहीं था

निधि अग्रवाल और दीपिका पादुकोण का ये वाला रिश्ता है, ये किसी को पता ही नहीं था , ‘मुन्ना माइकल’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बेहद खुश हैं कि उनके बचपन का सपना अब वह पूरा करने जा रही हैं।

यही वजह है कि वह इसकी पूरी तैयारी में जुटी हुई हैं कि कहीं कोई कमी न रह जाए। निधि फिल्मों में आने से पहले से डांस में पारंगत हैं और वह इसे अपनी खासियत भी मानती हैं। निधि के बारे में यह बात जानकर आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन सच यही है कि निधि अग्रवाल और दीपिका पादुकोण में एक कनेक्शन है।

निधि बताती हैं कि वह हमेशा पढ़ाई में अच्छी रही हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की इसके बाद ही उन्होंने एक्टिंग में कदम बढ़ाये। निधि की मम्मी भी डिजायनर रही हैं, इसलिए निधि को भी फैशन में हमेशा दिलचस्पी रही है। निधि कभी-कभी अपने कपड़ों की डिजाइनिंग खुद भी कर लेती हैं। निधि की यह पहली शुरुआत है। लेकिन वह अपने काम को लेकर कॉन्फिंडेंट हैं और उन्हें उम्मीद है की दर्शकों को उनकी फिल्म जरूर पसंद आएगी।

लेकिन आप अगर दीपिका और निधि का कोई पारिवारिक संबंध निकाल रहे हैं, तो आपको बता दें कि ऐसी कोई बात नहीं है। पर फिर भी एक कनेक्शन है। दरअसल, निधि और दीपिका पादुकोण दोनों बैंगलोर से हैं। मुंबई आने पर हालांकि कभी निधि की दीपिका से मुलाकात नहीं हुई है। लेकिन फिर भी एक कनेक्शन यह रहा है दीपिका की बहन और निधि एक ही स्कूल में थे।

निधि बताती हैं, हमलोग एक ही बस में जाते थे। दीपिका और उनकी बहन अनीशा, जो कि गोल्फर हैं, नवी दुर्गा रोड़ में रहती थीं। मैं उसके आगे पैलेस रोड में रहती थीं। तो उस वक्त निधि ने कई बार दीपिका को देखा था। कई बार दीपिका अपनी बहन को लेने आया करती थीं। कई बार स्कूल के फंक्शन में भी वह अपनी बहन के साथ आती थीं तो निधि की उन पर से नज़र ही नहीं हटती थी।

निधि कहती हैं कि वह उस वक्त से ही मन में यही बात सोचती थीं कि कितनी लम्बी, सुंदर और टैलेंटेड हैं दीपिका। काश मैं भी बड़ी होकर ऐसी ही हो जाऊं। निधि के मन में तब से यह बात थी। निधि बताती हैं कि स्कूल में उनकी बहन से उनकी बातें होती थीं। लेकिन मुंबई आकर कभी मिली नहीं हूं। उनकी चाहत जरूर है कि वह उनकी तरह ही कामयाब हो जाएं।

निधि आगे कहती हैं कि उन्होंने बचपन में ही हॉर्स राइडिंग, आर्ट क्लासेज़ में दिलचस्पी ली है और उनकी मां उन्हें बचपन से ही इस तरह की गतिविधियों में इन्वॉल्व रखती थीं। निधि बताती हैं कि वह भले ही वो रही साउथ में हों, लेकिन उनकी हिंदी भाषा बिल्कुल दुरुस्त है, क्योंकि उनके पेरेंट्स नार्थ इंडियन ही हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like