बहन को चादर में लपेट कर रखना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ
बहन को चादर में लपेट कर रखना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ , एक्शन स्टंट और डांसिंग से पहचाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ ने कहा हैं कि वो अपनी लाडली बहन को चादर में लपेटना चाहते हैं। उनके इस बयान से साफ हो जाता हैं की वो अपनी बहन को लेकर काफी ज्यादा ही प्रोटेक्टिव हैं।
पिछले दिनों टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने अपना टॉपलेस फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जोकि उस दौरान चर्चा का विषय बन गया था। इस पर बात करते हुए टाइगर ने कहा हैं की, मैंने इस बारें में तब इस लिए कुछ नहीं कहा था क्योंकी इस टॉपलेस फोटो में मुझे कुछ गलत नहीं लगा था।
बहुत लोग इस तरह अपना फोटोशूट करवाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। मुझे लगता हैं ये उसकी इच्छा थी की वो अपना टॉपलेस फोटो सोशल साइड पर शेयर करें ये नहीं। हम सभी से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। ये उनकी अभिव्यक्ति की आजादी हैं।
टाइगर ने कहा हैं की, मैं भी एक आम लड़के जैसा हूं, जो अपनी बहन को चादर में लपेटना चाहता है क्योंकि बाकी भाइयों की तरह मैं भी एक ओवरप्रोटेक्टिव भाई हूं। मुझे पता है कि इस बयान के बाद लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें करेंगे। मुझे बहुत से नामों से बुलाया जाएगा। लेकिन मैं इन सभी लोगों की परवाह नहीं करता हूं। मैं जो भी कह रहा हूं मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लग रहा हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।