अमरीका की पुलिस ने कहा हमें भी बॉलीवुड में काम दे दो, फिर क्या फ्री में एक्टिंग करवा ली बंदे ने
अमरीका की पुलिस ने कहा हमें भी बॉलीवुड में काम दे दो, फिर क्या फ्री में एक्टिंग करवा ली बंदे ने , फिल्म ‘मिरर गेम’ में एक खास भूमिका में नजर आनेवाले प्रवीण दबास ने बताया है कि उनकी इस फिल्म में अमरीका की पुलिस ने न सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि ये काम भी फ्री में कर दिया। वी शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मिरर गेम , दो जून को रिलीज़ होगी जिसमें प्रवीन दबास के अलावा पूजा बत्रा ने भी ने भी काम किया है।
प्रवीण ने कहा कि उनकी फिल्म ‘मिरर गेम’ की शूटिंग के दौरान असल अमेरिकी पुलिस सेट पर आ गई थी। प्रवीण कहते हैं “कुछ पंगा हो सकता था। अमेरिकी पुलिस आ गई थी फिर हमने उन्हें फिल्म में काम करने के लिए मना लिया। वो लोग तैयार भी हो गए। आपको बता दूं कि इस फिल्म में जो पुलिस वाले नजर आएंगे। वह असल पुलिस वाले होंगे।”
आगे की कहानी के बारे में प्रवीण ने बताया ” माजरा यह था कि एक गाडी जो शूट पर आनी थी वह नहीं आई। इसलिए एक क्रू की गाड़ी का इस्तेमाल शॉट के लिया किया गया लेकिन उस गाड़ी में ऐसी चीज थी, जो नहीं होनी चाहिए थी और शूटिंग करते वक़्त रोड पर एक स्टॉप साइन गलती से मिस हो गया। पुलिस वालों ने रोका। मन में डर भी था लेकिन उन पुलिस ऑफिसर को फिल्म के बारे में जानकारी दी गई। बाद में वो फिल्म में काम करने के लिए राज़ी भी हो गए।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।