रात में इस काम को करने पहले अदिति की हालत थी खराब, खानी पड़ी दवा

रात में इस काम को करने पहले अदिति की हालत थी खराब, खानी पड़ी दवा , अदिति राव हैदरी को तेज बुखार था। बावजूद इसके अदिति ने रैम्प वॉक किया। हाल ही में मुंबई में हुए फैशन शो में अदिति ने शो टॉपर की भूमिका निभाई। हालांकि ऐन वक्त पर शो से पीछे हटना भी कोई विकल्प नहीं होता। ऐसे में अदिति ने जिम्मेदारी से अपना काम किया।

सभी अदिति के इस प्रोफेशनलिज्म से प्रभावित थे। अदिति राव ने पिछले कुछ समय में ‘गुड्डू रंगीला’, ‘वजीर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।आपको बता दें कि बीते कुछ समय से अदिति का नाम फिल्ममेकर फरहान अख्तर के साथ जोड़ा जा रहा है।

इसका कारण दोनों का साथ में फिल्म करना है। और तो और फरहान अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं। ऐसे में इस बात को और भी ज्यादा हवा मिल गई। अदिति ने दवाई ली। चलने से पहले ग्लूकोज पीया। हैरानी की बात यह थी जब अदिति रैम्प पर थीं तब कोई देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वो बीमार हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like