उर्मिला मातोंडकर ने कहा मैं अब भी हिन्दू | पायल रोहतगी ने पूछा फिर मरियम अख्तर मीर कौन है?

उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि उन्होंने भले ही मुसलमान से शादी कर ली हो लेकिन वो आज भी हिन्दू हैं। हलांकि उनकी ये बात लोगों को हजम नहीं हो रही है क्योंकि उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी मुसलमान मोहसिन अख्तर मीर से निकाह से पहले धर्म परिवर्तन करके अपना नाम मरियम अख्तर मीर रख लिया था। वैसे भी मुस्लिम पंथ में निकाह वही माना जाता है जो धर्म बदल कर किया जाए।

उर्मिला मातोंडकर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘सभी को लगता है कि राजनीति में एक ‘ग्लैमर डॉल’ आ गई है। यह मेरे लिए अच्छा है। जितना कम वे मेरे बारे में सोचते हैं, उतना ही बेहतर है। मेरा ये मानना है कि काम शब्दों से अधिक जोर से बोलता है।’

कांग्रेस में ही शामिल होने के सवाल पर मातोंडकर ने कहा कि, ‘मेरी इंडस्ट्री के लोग इतने कमजोर हैं। ऐसे कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे जहां लोगों को देश-विरोधी कहा गया है। दूसरे देश में जाने के लिए कहा गया। उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए गए क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों की भलाई का मुद्दा उठाया था।

एक मुसलमान से शादी करने पर ट्रोल हो रही उर्मिला ने कहा कि, ‘मैंने कभी अपना धर्म नहीं बदला, मुझसे कभी नहीं पूछा गया। मेरे पति उतने ही गर्वित मुसलमान हैं जितना कि मैं एक गौरवशाली हिंदू हूं। यही हमारे देश की सुंदरता है और हमारी शादी की भी।

वहीं पायल रोहतगी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उर्मिला ने हाल ही में कश्मीरी मुसलमान से मुस्लिम धर्म अपनाते हुए और अपना नाम बदलकर निकाह किया है, जिसके चलते जब उन्होंने उनका नाम बदल लिया है तो पुराना वाला नाम रखने का क्या कारण है और अगर उन्होंने नाम बदल लिया है तो वह पुराने वाले नाम को लेकर चुनाव क्यों लड़ रही हैंl जिसके चलते वह मानती हैं कि हिंदुओं के साथ उर्मिला मातोंडकर अथवा मरियम अख्तर मीर द्वारा किया हुआ धोखा हैl

पायल ने जारी किये इस वीडियो में यह भी कहा कि वह जानती हैं कि उर्मिला मातोंडकर ने एक नया सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है तो वह मानती हैं कि उन्हें भी इस बात का सच लोगों को बताना चाहिए कि उन्होंने अब उनका धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब उर्मिला मातोंडकर नहीं बल्कि मरियम अख्तर मीर हैंl

जिसके चलते उर्मिला मातोंडकर को चाहिए कि वह मरियम अख्तर मीर नाम से लोकसभा चुनाव में भाग लेl तभी वह उन्हें एक सशक्त महिला मानेंगी अगर वह ऐसा नहीं करती तो वह हिंदू नाम का उपयोग कर मासूम हिंदुओं का ब्रेनवाश कर रही हैंl वह अपनी बॉलीवुड की छवि का उपयोग वोट बटोरने के लिए कर रही हैं जो कि गलत हैl उर्मिला मातोंडकर ऐसा कर लोगों से जानकारी छुपाना चाहती हैंl

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like