हेट स्टोरी 4 के इस सीन को करने के बाद फूट फूट कर रोई उर्वशी रौतेला
हेट स्टोरी 4 के इस सीन को करने के बाद फूट फूट कर रोई उर्वशी रौतेला, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्म हेट स्टोरी 4 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगा रहीं उर्वशी के लिए इसमें काम करना इतना आसान नहीं था।
हाल ही में फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सामने आया है। इससे पता चलता है कि पर्दे पर दिलकश अदाएं दिखाना कोई आसान काम नहीं है।
बता दें कि इस फिल्म में उर्वशी के साथ विवान भटेना, करण वाही अहम रोल में हैं। ‘हेट स्टोरी’ फ्रैंचाइजी की ये चौथी फिल्म 9 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म के गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं। खासकर ‘आशिक बनाया आपने’ का नया वर्जन। जिसमें उर्वशी रौतेला ने बोल्डनेस का मसाला छिड़का है।
यहां हेट स्टोरी-4 के गाने ‘आशिक बनाया आपने’ की बात हो रही है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र की मानें तो इस गाने की शूटिंग में उर्वशी को 48 रीटेक देने पड़े। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके साथ बैग्राउंड में विदेशी डांसर्स थीं। उनके साथ म्यूजिक और लिरिक्स का तालमेल बैठाते हुए शूटिंग करनी थी। इस सब के चक्कर में उर्वशी को इस गाने के लिए 48 रीटेक करने पड़े। वह आखिर में इतनी परेशान हो चुकी थीं कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे।
वैसे आपको बता दें कि ‘हेट स्टोरी 4’ के करीब 2 मिनट 41 सेकेंड के में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भटेना और इहाना ढिलो के अलावा गुलशन ग्रोवर का भी काफी दमदार किरदार होने वाला है। फिल्म के पहले ट्रेलर में यह समझ में आता है कि फिल्म में भरपूर सेक्स सीन्स और किसिंग सीन्स देखने को मिलेंगे। यह फिल्म हेट स्टोरी की फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है।
बता दें कि टी सीरीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म हेट स्टोरी 4 थ्रीलर फिल्म 9 मार्च 2018 को रिलीज होगी। फिल्म के अब तक चार पार्ट बन चुके है। इससे पहले हेट स्टोरी 2 में सुरवीन चावला, जय भानुशाली और सुशांत सिंह थे। तो वहीं हेट स्टोरी 3 में शरमन जोशी, करण सिंह ग्रोवर और जरीन खान थी। अब तक इसके कोई भी पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धूम नहीं मचा पाए है।
मिस दीवा रहीं उर्वशी अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती रही हैं। रितिक रोशन की ‘काबिल’ में ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ जैसे आइटम नंबर में उर्वशी ने अपने डांस से खूब वाहवाही बटोरी थी और अब जल्द ही वह इस फिल्म में ‘आशिक बनाया आपने’ गाने में पोल डांस के स्टेप्स पर थिरकती नजर आएंगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।