वरालक्ष्मी सरतकुमार के साथ भी गंदी बात करने की कोशिश की गई थी

वरालक्ष्मी सरतकुमार के साथ भी गंदी बात करने की कोशिश की गई थी , मलयालम एक्ट्रेस के साथ हुई मॉलेस्टेशन की घटना के बाद अब एक और साउथ एक्ट्रेस वरालक्ष्मी सरतकुमार ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी आप-बीती कही है। उन्होंने एक लेटर के ज़रिए बताया है कि कैसे एक लीडिंग चैनल के अधिकार ने कुछ समय पहले उनसे सेक्सुअल फेवर मांगा था।

वरालक्ष्मी ने इस लेटर में उस शख़्स का नाम नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने आगे कहा है कि जब ऐसी घटनाओं के बारे में किसी को बताया जाता है तो उसका यही जवाब होता है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में ये सब चलता है। शिकायत क्या करनी या हैरानी की क्या बात है।

वरालक्ष्मी ने ट्वीटर पर एक लेटर साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटना का ज़िक्र किया है और इस बात पर रोष ज़ाहिर किया है कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। वरालक्ष्मी ने इस लेटर की शुरुआत में कहा है कि वो दो दिन तक मंथन करने के बाद ये लिख रही हैं क्योंकि आज सोशल मीडिया में साफ़ बोलने वालों को भी सही से जज नहीं किया जाता है।

वरालक्ष्मी ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा है- मैं एक बड़े चैनल के प्रोग्रामिंग हेड के साथ मीटिंग में थी। जब मीटिंग ख़त्म होने वाली थी तो उसने मुझसे कहा, हम बाहर कब मिल सकते हैं, जिसके जवाब में मैंने पूछा, किसी और काम के सिलसिले में? उसने मुस्कुराते हुए कहा, नहीं नहीं किसी और चीज़ के लिए। मैंने अपने गुस्से को छिपाते हुए कहा, कृप्या चले जाइए। इस पर उसने कहा, तो फिर सब ख़त्म है। और मुस्कुराते हुए चला गया।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like