तम्मा तम्मा पर एक बार फिर नाचीं माधुरी दीक्षित, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे

तम्मा तम्मा पर एक बार फिर नाचीं माधुरी दीक्षित, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे, 80 और 90 के दशक का ‘तम्मा तम्मा’ आज भी थिरकने के लिए मजबूर करने का दम रखता है। फिल्म थानेदार के इस ‘तम्मा तम्मा’ सॉन्ग को गाया था बप्पी दा और अनुराधा पौंडवाल ने और इसपर जमकर नाची थीं माधुरी दीक्षित।

करण जौहर की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के लिए इस गाने का रीमेक भी तैयार हुआ, जिसमें नज़र आए वरुण धवन और आलिया भट्ट। फिलहाल सोशल पर एक वीडियो काफी चल रहा, जिसमें वरुण धवन के साथ माधुरी दीक्षित डांस कर रही हैं।

माधुरी और वरुण ने यहां वैसा ही जादू चलाया है जैसा कि 27 साल पहले ऐक्ट्रेस ने अपने फैन्स पर चलाया था। पहली बार साथ में स्टेज शेयर कर रहे इन कलाकारों ने अपना यह जलवा स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में दिखाया। माधुरी ने अपने कुछ हिट सॉन्ग पर भी डांस किया, जिसमें ‘चोली के पीछे’ गाना भी शामिल था।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like