वरूण धवन ने पार्क को खेत समझ कर जब कर दिया था टॉयलेट
वरूण धवन ने अपना एक ऐसा राज सबके सामने खोला है जिसे सुनकर आप हंसने लगेंगे। अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने देश में शौचालय की समस्या को पर्दे पर दिखाकर सभी का ध्यान इस ओर खींचा था।
अब एक और फिल्म चर्चा में है जिसमें इस मुद्दे को उठाया गया है। निला माधब पांडा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हल्का’ देश में शौचालय की सुविधाओं की कमी को दर्शाती है। ऐक्टर वरूण धवन धवन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। उनका कहना है कि देश में टॉयलेट की कमी के कारण ही लोग खुले में शौच करते हैं।
31 साल के वरूण धवन ने अपने बचपन की एक घटना भी बताई कि कैसे उन्होंने पार्क को जंगल समझकर वहां टॉयलेट कर लिया था।
वरूण धवन ने कहा, ‘मैं 6 साल का था, जब में अपने कजिन के साथ इंग्लैंड में बस में सफर कर रहा था। मुझे टॉयलेट जाना था, लेकिन बस में कोई सुविधा नहीं था। वहां बहुत सारे पार्क थे और मैं बस से भागकर एक पार्क में जाकर टॉयलेट हो आया, क्योंकि मैंने उसे जंगल समझा था। मैं एक बच्चा था, इसलिए उन्होंने मुझे माफ कर दिया।’
वरूण धवन ने कहा, ‘इसमें सड़कों पर रहनेवाले बच्चों को दिखाया है, जिसकी भूमिका तथास्तु (बाल कलाकार) ने निभाई है। ये लोग टॉइलट की सुविधा चाहते हैं लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं है। ऐसे में वे कहां जाएंगे? या तो रेल की पटरियों पर करेंगे या खुले में करेंगे। यह फिल्म एक मजबूत संदेश देती है, इसमें एक लड़का टॉयलेट बनाने की इच्छा रखता है।’
निला माधब की फिल्म ‘हल्का’ गुरुवार को रिलीज हुई है। फिल्म पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुकी है। निला माधब वास्तविक सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वह ‘आइ ऐम कलाम’ का निर्देशन भी कर चुके हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।