जहरीले सांप और बिच्छू के बीच फिल्म शूट की विद्या बालन ने
जहरीले सांप और बिच्छू के बीच फिल्म शूट की विद्या बालन ने , एक्ट्रेस विद्या बालन अपने रोल को किरदार को बेहतर तरीके से निभाने के लिए हर चैलेंज को एक्सेप्ट करती हैं। एेसा ही कुछ उन्होंने फिल्म ‘बेगम जान’ में भी किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक्ट्रेस का पाला जहरीले सांप और बिच्छू से भी पड़ गया था।
इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने कहा कि, ‘विद्या बालन कैप्टन अॉफ द शिप हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए पूरे डेडिकेशन के साथ काम किया। यह एक पागलपन ही था जो विद्या पर सवार था, क्योंकि 32 दिनों के इस आउटडोर शूट में इतने चैलेंजेस के साथ काम करना इतना आसान नहीं था।’
फिल्म ‘बेगम जान’ लेकर आ रहे डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने फिल्म में शूटिंग लोकेशन को लेकर किसी भी तरह का कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया है। फिल्म की पृष्ठभूमि 1947 में भारत और पाकिस्तान विभाजन के समय की सच्ची घटना पर आधारित है। अपनी कहानी की सार्थकता के लिए करीब एक महीने तक उन्होंने आउटडोर शूट प्लान किया। फिल्म की शूटिंग झारखंड के दुमका डिस्ट्रिक्ट में की गई थी।
श्रीजीत ने बताया कि, इस शूटिंग लोकेशन पर विद्या के कई सीन फिल्माये गए हैं जिसमें वे अपने कोठे में बैठी हैं। कोठे का सेटअप यहीं लगाया गया था। लेकिन शूटिंग के दौरान कई बार जहरीले सांप और बिच्छू से पाला पड़ा। कई बार विद्या बालन के पास से भी सांप और बिच्छू निकले। लेकिन विद्या अपने काम को लेकर इतनी डेडिकेटेड रहती हैं कि उन्हें इन सब से न ही डर लगा और ये सब न ही उनकी एक्टिंग को इफेक्ट कर सके। श्रीजीत ने यह भी बताया कि, दो बार तो खुद उन्होंने जहरीले सांपों को पकड़ा।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।