अख़बार से नफ़रत करने लगीं थी विद्या बालन, जानिए क्यों
अख़बार से नफ़रत करने लगीं थी विद्या बालन, जानिए क्यों , विद्या बालन हमेशा बड़े परदे पर अपने रोल के लिए काफी सारी रिसर्च करती हैं और नए नए तरीकों से अपने किरदार को संवारती हैं। एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने अख़बार पढ़ना बंद कर दिया था क्योंकि उनका दिल टूट जाया करता था।
हाल ही में एक बातचीत में विद्या ने उन दिनों की बात बताई जब वो फिल्म कहानी के लिये शूटिंग कर रही थीं और अपने किरदार में रहने के लिए हमेशा प्रेग्नेंट वुमन बन कर घूमती थीं। विद्या ने बताया कि उन्होंने तब अख़बार पढ़ना इसलिए बंद कर दिया था क्योंकि उसमें रोज़ धार्मिक दंगों और विस्फोटों की ख़बरें आती थी और वो पढ़कर उनका दिल टूट जाता था।
विद्या ने माना कि फिल्म ‘कहानी’ के दौरान उन्होंने पाया कि लड़कों को बुद्धू बनाना आसान होता है। इसके पीछे उन्होंने कई कारण भी दिए। विद्या के मुताबिक ‘कहानी’ का कोई सेट नहीं लगा था, जिसके चलते फिल्म रियल लोकेशन पर शूट की गई। ऐसे में वे कई बार गर्भवती महिला के गेटअप में ही लोगों के घर चली जाती थीं और सभी उनकी एक्टिंग को असली मानकर उन्हें पीने को पानी दे देते थे। वो भी खासकर लड़के।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।