मोटी शब्द मुझे बुरा नहीं लगता है, बुरा लगता है जब कोई बॉडी पर कमेंट करता है
मोटी शब्द मुझे बुरा नहीं लगता है, बुरा लगता है जब कोई बॉडी पर कमेंट करता है। विद्या बालन ने कहा कि हमें कोई अधिकार नहीं है कि हम किसी के लुक पर कोई कमेंट करें। हाल ही में रिलीज हुई विद्या की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ को क्रिटिक्स और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
शादी के बाद आए बदलाव को लेकर विद्या कहती हैं, ‘शादी के बाद फिल्में काम नहीं कर रही थीं लेकिन मुझे काम मिल रहा था। चीजें बदल रही हैं। औरत की जिंदगी शादी या मां बनने के बाद खत्म नहीं होती है। ऐक्ट्रेसेज के करियर की लेंथ में बदलाव आ रहा है। अब मेरी उम्र की ऐक्ट्रेसेज के लिए रोल्स होते हैं। मुझे लगता है कि मेरे लिए हर उम्र में काम होगा।’
एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में पहुंचीं विद्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज के दौर में लोग अपनी बॉडी को लेकर जुनूनी हैं। ‘मोटी’ शब्द मेरे लिए उदासी भरा नहीं है लेकिन मुझे तब अच्छा नहीं लगता जब लोग मेरी बॉडी पर कॉमेंट करते हैं। यह मेरे साथ कई बार हुआ है। जब लोग मुझे खुश देखते हैं तो कन्फ्यूज हो जाते हैं। जब एक औरत के तौर पर आप सफल होते हैं तो यह तरीका आपको गिराने के लिए होता है और मैं किसी को वह ताकत नहीं देती हूं।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।