मर्चेंट रिकॉर्ड्स द्वारा बनाया गया म्यूजिक विडियो ‘शुक्रिया’ हुआ रिलीज
म्यूजिक आर्टिस्ट सलीम-सुलेमान अपने म्यूजिक लेबल ‘मर्चेंट रिकॉर्ड्स’ के अंडर कई म्यूजिक विडियो को रिलीज कर रहे हैं। ऐसे में अपने नए म्यूजिक विडियो को ‘मर्चेंट रिकॉर्ड्स’ ने रिलीज कर दिया हैं। ‘शुक्रिया’ इस नए म्यूजिक विडियो को रिलीज किया गया। गाने को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक गाने को एक हजार से ज्यादा व्यू और लाइक्स मिल चुके हैं।
‘शुक्रिया’ इस म्यूजिक विडियो में सिंगर ‘अभय जोधपुरकर’ को फिचर किया गया है। एक्ट्रेस साथविका राज भी इस गाने में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। विडियो की बात करें तो, विडियो में अभय एंव साथविका दोनों के स्पेशल मुमेंट्स को दिखाया गया हैं। साथविका के बचपन की यादों को इस गाने में दिखाने की कोशिश की गई। विडियो को शेयर करते हुए मर्चेंट रिकॉर्ड्स ने लिखा ,’ एक सुंदर गाना, एक सुंदर संदेश के साथ …!’
इस गाने को मर्चेंट रिकॉर्ड्स के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने को ‘द् नॉन वायलिनिस्ट प्रोजेक्ट’ इस म्यूजिक बैंड द्वारा बनाया गया है। जिसमे कई कलाकारों ने साथ मिलकर अपनी कलाकारी दिखाई हैं।
बता दें कि, मर्चेंट रिकॉर्ड्स द्वारा हाल ही में ‘इश्क तेरा मेरा’ इस म्यूजिक विडियो को रिलीज किया गया था। इस म्यूजिक विडियो को दर्शकों का प्यार मिलता नजर आ रहा है। इस गाने को सिंगर सुनिधि चौहान और हृदय गट्टानी ने गाया। और हृदय ने ही गाने को कम्पोस और प्रोड्यूस किया। गाने के लिरिक्स शिवांगी तेवारी ने लिखे। इश्क तेरा मेरा इस गाने के कई इंस्टा रील्स भी बन रहें हैं और सुनिधि चौहान ने ‘इश्क तेरा मेरा’ इंस्टा चैलेंज की भी शुरुआत भी की हैं।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।