मौत के 6 साल बाद मिलेगी इस सिंगर को श्रद्धांजलि!

एमी वाइनहाउस की मौत के छह साल बाद वेस्ट एन्ड प्रोडक्शन अब म्यूजिक के जरिए उनकी कहानी को पेश करेगा। एमी की लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड इस म्यूजिकल सीरीज में उनके सबसे ज्यादा पॉपुलर गाने भी होंगे। आपको बता दें कि साल 2011 में 27 साल एमी को ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उन्हें उनके ही घर में मृत पाया गया था।

आपको बता दें कि एमी वाइनहाउस एक इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर थी। अपने ‘ब्लैक टू ब्लैक एल्बम’ के लिए एमी ने 5 ग्रैमी अवार्ड्स जीते। वो 5 ग्रैमी अवार्ड जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनी।इस म्यूजिकल सीरीज में उनकी नशे से जुड़ी लतें और उनकी समय से पहले हुई मौत भी दिखाई जाएगी। साथ ही उनकी शादीशुदा जिंदगी के कुछ किस्से भी जोड़े जाएंगे।

मौत के 6 साल बाद मिलेगी इस सिंगर को श्रद्धांजलि!

जब एमी के पिता ने कहा, “हम चाहते हैं कि दुनिया एमी को वैसे ही याद रखे जैसी वो असल में थी। उसकी इमेज के साथ सिर्फ ड्रग्स और अल्कोहल ही जोड़ दिए गए हैं। जो की पूरा सच नहीं है। वह इससे परे भी बहुत कुछ थी।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like