बाहुबली और भल्लालदेव में सबसे सेक्सी कौन, जानिए देवसेना का चौंकाने वाला जवाब

बाहुबली और भल्लालदेव में सबसे सेक्सी कौन, जानिए देवसेना का चौंकाने वाला जवाब , एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 बॉक्स ऑफिस पर लगभग सारे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। फिल्म ने कमाई के मामले में 1500 करोड़ रुपए का बड़ा अंकड़ा छू लिया है। फिल्म विश्वस्तर पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। सभी भाषाओं के विश्वभर के कलेक्शन के आंकड़े को देखें तो फिल्म ने करीब 1,450 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले वीकएंड पर केवल हिंदी वर्जन ने ही 245 करोड़ की कलेक्शन कर ली थी। रिलीज को 19 दिनों के बाद हिंदी में रिलीज हुई आजतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार करने वाली अनुष्का शेट्टी इन दिनों उत्तर भारतीय दर्शकों के बीच काफी चर्चा में हैं। अनुष्का और प्रभास की बतौर देवसेना और बाहुबली कमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है। प्रभास और अनुष्का हालांकि पहले भी तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन बाहुबली के बाद पूरे देश में वो सुर्खिया बना चुके हैं। पांच साल तक चली बाहुबली फिल्म की शूटिंग के कारण पूरी स्टार कास्ट में आपस में बेहद गहरे रिश्ते बन गए हैं। कई इंटरव्यू में फिल्म की कास्ट ने एक दूसरे की प्रति अपने लगाव की बात भी कही है। इस तरह के इंटरव्यू में जब अनुष्का से पूछा गया कि उन्हें प्रभास और राणा दग्गुबाती में से ज्यादा सेक्सी कौन लगता है तो देवसेना बनी अनुष्का ने ऑनस्क्रीन बाहुबली प्रभास का ही नाम लिया।

अनुष्का ने राणा को अपना ब्रो यानि ब्रदर मतलब भाई बताया है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राणा उन्हें ब्रो कहते हैं और वो राणा को। हालांकि इस बात पर रिपोर्टर थोड़ा चक्करा गई कि अनुष्का शेट्टी को कोई ब्रो कैसे कह सकता है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like