गरिमा जैन को XXX 2 वेबसीरीज में इंटीमेट सीन देते देख ब्वॉयफ्रैंड ने तोड़ा रिश्ता
गरिमा जैन (Garima Jain) सादगी से लेकर बोल्डनेस तक का हर अवतार स्क्रीन पर फैंस को दिखा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने ‘महाभारत’ में भी काम किया तो वहीं गरिमा ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ सीजन 4 (Gandii Baat 4) और XXX 2 वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
गरिमा जैन ने जब ‘गंदी बात’ साइन किया था, तब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने रिवील किया था कि पहले उन्होंने जब कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था, उस वक्त उन्हें कुछ इशूज थे। वह बोल्ड सीन को लेकर ज्यादा कंफर्टेबल नहीं थीं।
मेकर्स से इस बारे में गरिमा जैन (Garima Jain) ने बात की थी। वहीं मेकर्स ने भी उनकी इस झिझक को अच्छेसे समझा और कॉपरेट किया। बाद में एक्ट्रेस को कंफर्टेबल फील कराने के लिए सेट पर सिर्फ फीमेल मेंबर्स को ही रखा गया।
गरिमा जैन (Garima Jain) ने ऑल्ट बालाजी की XXX वेब सीरीज के दूसरे सीजन में भी काम किया। गरिमा के मुताबिक इस तरह के सीन करने से उनकी पर्सनल लाइफ भी अफेक्ट हुई औऱ उनका रिश्ता भी टूट गया।
एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘मेरे और राहुल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। हम एक दूसरे को बहुत कम समय दे रहे थे जिस वजह से दूरियां भी बन गईं। हम दोनों ही अलग-अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे। इसके अलावा राहुल मेरे छोटे कपड़ों और इंटिमेट सीन से भी असहज रहते थे। इस पर हम दोनों ने पहले तो मिलकर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई और हमने आगे बढ़ने का फैसला किया।’
गरिमा में औऱ भी टैलेंट है, जी हां, गरिमा एक क्लासिकल ट्रेंड सिंगर भी हैं। तो वहीं वह एक कथक डांसर भी हैं। बता दें, गरिमा कलर्स का शो ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो में गरिमा के साथ रूबिना दिलेक (Rubina Dilaik) और विवान (Vivian Dsena) भी थे। गरिमा महाभारत के अलावा दोस्ती..यारियां..मनमर्जियां में भी काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।