यो यो हनी सिंह ने फाइनली डोमेस्टिक एब्यूज के खिलाफ तोड़ी चुप्पी

इंडियन रैपर यो यो हनी सिंह की बीवी शालिनी तलवार ने अभी हाल ही में उनके खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस, सेक्सुअल वायलेंस और मेन्टल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया है। हनी सिंह को 28 अगस्त को कोर्ट में पेशी देनी है लेकिन उस से पहले उन्होंने अब अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑफिशल स्टेटमेंट रिलीज किया है।

हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे बहुत दुख है मेरी 20 साल की कम्पैनियन/ बीवी शालिनी तलवार ने मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ झूठे इल्जाम लगाए है। यह इल्जाम पूरी तरह से घिनौने है।

मैंने आज तक कभी भी कोई पब्लिक स्टेटमेंट या प्रेस नोट नहीं रिलीज़ किया भले ही मैंने अपने लिरिक्स को लेकर लोगों की आलोचना सुनी, मेरी सेहत को लेकर लोगों ने कई बातें सुनाई और जेनेरली कितनी नेगेटिव मीडिया कवरेज की गयी। लेकिन इस बार मुझे चुप रहना सही नहीं लगा क्योंकि इस बार इल्जाम मेरे परिवार पर लगे है -मेरे बुड्ढे माँ बाप और छोटी बहन – जिन्होंने हर मुश्किल वक़्त में मेरा साथ दिया। यह इल्जाम निंदक और पूरी तरह से बदनाम करने वाले है।

मैं इस इंडस्ट्री से पिछले 15 साल से जुड़ा हूँ और मैंने देश भर  और म्यूजिशियन के साथ काम किया है। सबको मेरे पत्नी के साथ मेरे रिश्ते के बारे में पता है जो मेरे क्रू का अहम हिस्सा रही है पिछले 10 सालो से और वह मेरे साथ मेरे इवेंट, मीटिंग और शूट पर जाती रही है।

मैं इन सब इल्जाम को पूरी तरह से झुठलाता हूँ लेकिन इसके आगे मैं अब कमेंट नहीं करूँगा क्यूंकि अब यह केस कोर्ट में है। मुझे हमारे देश के जुडिशल सिस्टम पर पूरा विश्वास है और मुझे पूरा यकीन है की सच बहार आएगा।

इन सारे इल्जाम को प्रूव किया जाएगा और कोर्ट ने मुझे मौका दिया है इन इल्जाम को लेकर अपना जवाब देने के लिए। तब तक मैं अपने फैंस और लोगों से प्रार्थना करता हूँ कि वह इस बात को लेकर कोई कंक्लूजन न बनाये मुझे और मेरे परिवार को लेकर। जब तक कोर्ट दोनों तरफ की बात सुनकर अपना फैसला ना सुनाये आप सब कुछ न सोचे। मुझे यकीन है इन्साफ मिलेगा और सच्चाई की जीत होगी।

हमेशा की तरह, मैं अपने फैंस और चाहने वालो का बहुत शुक्रगुजार हूँ मुझे इतना प्यार देने के लिए। आपका प्यार ही मुझे मेहनत करने के लिए और अच्छा म्यूजिक बनाने के लिए इंस्पायर करता है।

थैंक यू

यो यो हनी सिंह”


Source – News Helpline

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें  Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like