यू-ट्यूब पर्सनैलिटी स्टीव रेयान फांसी लगाकर खुदकुशी की
यू-ट्यूब पर्सनैलिटी स्टीव रेयान फांसी लगाकर खुदकुशी की , स्टीव रेयान ने सुसाइड कर ली है। लॉस एंजिलिस स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं। ये केवल 33 साल की ही थीं। पुलिस के मुताबिक उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बता दें कि स्टीव को यू-ट्यूब चैनल और वीएच1 कॉमेडी सीरीज स्टीव टीवी के लिए जाना जाता था। इस खबर से उनके फ्रेंड्स काफी शॉक्ड हैं।
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ही स्टीव के ग्रैंडफादर की भी डेथ हुई थी। इन्होंने सुसाइड करने के कुछ दिनों पहले ही Mentally Ch(ill) पोडकास्ट पर अपने ग्रैंडफादर की डेथ के बारे में जिक्र किया था।
वहीं, इनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ड्रैक बेल ने भी सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए मैसेज दिया है, No no no!!!! I can NOT BELIEVE THIS IS HAPPENING!!!! Please wake me from this nightmare @StevieRyan I loved you and will forever miss you!
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।